बिहार में चुनाव नजदीक हैं और कुछ ही दिनों मतदान की तारीखों का ऐलान होना है. बिहार में एक चरण में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर जनता दल (U) की ओर से चुनाव आयोग से की गई मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हर पार्टी की अपनी सोच और मांग होती है. हालांकि, NDA चुनाव आयोग के फैसले को स्वीकार करेगा.
ANI से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हर पार्टी की अपनी सोच और मांगें होती हैं. चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है. वह जो भी फैसला लेगा, उसे सभी को मानना होगा…”
विजय कुमार सिन्हा का ये बयान JDU के बिहार अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से एक ही चरण में और छठ पूजा के ठीक बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि राज्य के बाहर रहने वाले लोग भी अपना वोट डाल सकें.
राहुल और तेतस्वी को बोला- अप्पू और पप्पू
सिन्हा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और उन्हें अप्पू और पप्पू कहा. सिन्हा ने दोनों नेताओं को अपनी ज़िम्मेदारियां निभाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “‘अप्पू’ और ‘पप्पू’ (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) दो नेता हैं. वे एक को मुख्यमंत्री और दूसरे को प्रधानमंत्री बनाते रहते हैं. वे संवैधानिक पदों पर बैठे हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों नहीं निभाते हैं. जनता ने तय कर लिया है कि नेता वही होगा जिसने सेवाभाव से राज्य का विकास किया हो, जिसने ‘बिहारी’ शब्द को अपमान से हटाकर गौरव का विषय बनाया हो.”
निर्वाचन आयोग की बैठक
शनिवार को निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहार की लगभग सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. चुनाव आयोग दो से तीन दिनों में चुनावी की तारीखों का ऐलान करेगा.