बिहार : अररिया में दोहरी हत्या से सनसनी, एक को गोली मारी तो दूसरे को जिंदा जलाया

अररिया : अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र में शनिवार को दोहरी हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। धनेश्वरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में अज्ञात अपराधियों ने एक ही रात में दो लोगों की जान ले ली. जयकुमार यादव (45) को कनपटी में गोली मार दी गई, जबकि करीब 100 मीटर दूर नयन यादव (40) को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है और एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

जानकारी के अनुसार, नयन यादव मूल रूप से हरिपुरकला पंचायत के रहने वाले थे, लेकिन बीते 20 वर्षों से अपने ससुराल धनेश्वरी पंचायत में ही रह रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि नयन की पत्नी का अपनी बहन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवादित जमीन उनकी साली ने एक स्थानीय व्यक्ति गुड्डू यादव को बेच दी थी. मृतक जयकुमार यादव, इसी गुड्डू यादव के यहां काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि इसी जमीन विवाद ने दोनों की हत्या का रूप ले लिया.ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम को नयन यादव के घर के बाहर कई गाड़ियां खड़ी देखी गईं. रात करीब 10 बजे उनके घर की लाइट बंद हो गई और देर रात करीब दो बजे दोनों वारदातें अंजाम दी गईं. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर गांव में दहशत का माहौल बन गया.

घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज के DSP मुकेश कुमार साह, भरगामा थाना पुलिस और आसपास के कई थानों की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई है, लेकिन अभी अन्य पहलुओं पर भी छानबीन की जा रही है.इस दोहरी हत्या ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है. लोगों में गुस्सा और आक्रोश साफ झलक रहा है. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

Advertisements
Advertisement