अररिया : फारबिसगंज में एक गैरेज मालिक पर शुक्रवार को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हमलावरों ने उनसे मोबाइल, सोने की चेन और दस हजार रुपए नकद लूट लिए. घटना रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 03 के नेशनल हाइवे बियाडा के समीप हुई. घायल की पहचान मो. फिरोज के बेटे 30 वर्षीय इमरोज के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमरोज अपने गैरेज से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे इमरोज गंभीर रूप से जख्मी हो गए.हमले के बाद अपराधी मोबाइल, सोने की चेन और नकद लूटकर फरार हो गए. इमरोज के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए भाग चुके थे.
स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल का बयान दर्ज कर लिया और हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.इस वारदात से इलाके में खौफ का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए.