Vayam Bharat

सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख की मनमानी, लीज का आवेदन देकर बिना अनुमति मुरम का परिवहन और खनन

 

Advertisement

Chattisgarh:बालोद जिले के घीना ग्राम के दायरे में नहर- नाली किनारे बिना किसी सरकारी परमिशन के गुण्डरदेही सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख द्वारा मुरम का अवैध खनन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख का कहना है कि मैं ब्लीच के लिए आवेदन दिया है वहीं आवेदक मिलने के पहले ही सरपंच द्वारा मुरूम खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है.

वही इस मामले में जिला खनिज विभाग के अधिकारी मीनाक्षी साहू ने बताया कि पूरे बारूद जिले में कहीं भी मुरम खनन की कोई अनुमति नहीं है.

 

नहर किनारे हो रहा खनन

शासकीय नहर के किनारे मुरम का खनन किया जा रहा है उसे क्षेत्र में गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं स्थिति यह हो गई है कि यदि उसे क्षेत्र में कोई चला जाए तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है जेसीबी मशीन के माध्यम से खनन को अंजाम दिया जा रहा है वही लगभग आधा दर्जन हाइवा मुरम के परिवहन में लगे हुए हैं आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से यहां पर खनन किया जा रहा है वही उसे खनन वाले जगह को देखकर यह लगता है कि यहां पर महीने भर से मुरम निकाला गया हो जिसके कारण बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं.

 

जमीन स्वामी से लिया एनओसी – सरपंच संघ अध्यक्ष

सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख जिनके द्वारा यह अवैध मर्म खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है उनका यह कहना है कि मैं जमीन के स्वामी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है जबकि वह खुद सरपंच है उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि खनिज संसाधनों के लिए खनिज विभाग से लीज लेना पड़ता है परंतु सारे नियमों को तक में रखकर सरपंच संघ के अध्यक्ष जैसे बड़े पद पर बैठने के बाद भी इस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

 

अभी कहीं नहीं परमिशन

खनिज विभाग के जिला अधिकारी का कहना है की बारिश का समय है और अभी कहीं भी परिवहन और खनन की अनुमति नहीं दी गई है उन्होंने कहा कि यदि इस तरह चोरी किया जा रहा होगा तो यह बिल्कुल भी गलत है टीम को भेज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही जितना खनन किया गया है उसका भी हिसाब लगाया जाएगा.

 

“मैने खनन के परमिशन के लिए लगाया है, अभी लीज नहीं मिला है – डोमन देशमुख”

“टीम उसी क्षेत्र में है मैं टीम भेज रही हूं, किसी तरह की कोई अनुमति नहीं है – मीनाक्षी साहू”

 

Advertisements