Vayam Bharat

गुजरात: 10 फीट गहरे गड्ढे में थी आर्कियोलॉजिकल टीम, अचानक धंसी मिट्टी, IIT स्टूडेंट की मौत

गुजरात के लोथल में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पुरातात्विक स्थल पर मिट्टी धंसने से आईआईटी दिल्ली की एक स्टूडेंट की मौत हो गई है. वह उस टीम का हिस्सा थी, जो रिसर्च के उद्देश्य से लोथल के पुरातात्विक स्थल पर मिट्टी कलेक्ट करने पहुंची थी. यहां अचानक हादसा हो गया और उसकी जान चली गई.

Advertisement

रिसर्च करने गई टीम जब मिट्टी का सैंपल ले रही थी उस वक्त मिट्टी धंस गया. हादसे में आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट की मौत हो गई और एक महिला प्रोफेसर घायल हुई. घायल महिला प्रोफेसर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

10 फीट गड्ढे में धंसी मिट्टी

अहमदाबाद से 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित लोथल हड़प्पा संस्कृति का महत्व का केंद्र माना जाता है. इसी लोथल में रिसर्च के उद्देश्य से सैंपल एकत्र करने आईआईटी गांधीनगर और आईआईटी दिल्ली की चार सदस्यों की टीम गई हुई थी. इन्हीं में दो लोग मिट्टी का सैंपल लेने 10 फीट गड्ढे में उतरे थे.

आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट की पहचान 24 वर्षीय सुरभी वर्मा के रूप में हुई है. साथ में मौजूद 45 साल की आर्कियोलॉजिस्ट महिला प्रोफेसर यामा दीक्षित गंभीररूप से घायल हो गईं, जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया.

सैंपल कलेक्ट करने गए थे रिसर्चर

अहमदाबाद रूरल के एसपी ओमप्रकाश जाट ने कहा की, आईआईटी दिल्ली के और आईआईटी गांधीनगर के रिसर्चर लोथल के पुरातात्विक स्थल पर रिसर्च के लिए मिट्टी का सैंपल कलेक्ट करने गए थे. इनमें से दो लोग 10 फीट गहरे गड्ढे में सैंपल लेने उतरे थे, तभी अचानक मिट्टी धंसने लगी और सुरभी वर्मा और यामा दीक्षित उसमें फंस गईं.

दोनों को बचाने के लिए तुरंत एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आईआईटी दिल्ली की सुरभी वर्मा की मौत हो गई और प्रोफेसर यामा दीक्षित को बचा लिया गया और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisements