Vayam Bharat

इंसानों के बीच धरती पर ही हैं Aliens? दूसरे ग्रह के जीवों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

एलियंस यानी दूसरे ग्रह के वासियों को लेकर आए दिन तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. यूएफओ को इनसे जोड़कर देखा जाता है और कहा जाता है कि ये धरती पर बार बार आते हैं. ब्रिटेन में 2.5 साल के भीतर करीब 1000 यूएफओ दिखने का दावा किया गया है. इसके अलावा वैज्ञानिक सिग्नल्स भेजकर एलियंस से बात करने की कोशिशों में भी जुटे हैं. हालांकि दशकों की रिसर्च के बाद भी इन जीवों से लोग ढेरों सवाल जस के तस हैं.

Advertisement

ताजा अपडेट में हार्वड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में एक और दावा किया गया है. इसमें कहा गया है कि एलियंस इंसानों के बीच इसी धरती पर छुपकर रह रहे हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ह्यूमन फ्लोरिशिंग प्रोग्राम के शोधकर्ताओं के एक नए पेपर में कहा गया है कि ‘unidentified anomalous phenomena’ (UAP),जिसे आमतौर पर यूएफओ और एलियन कहा जाता है,वह चांद पर अंडरग्राउंड हो सकते हैं या धरती पर इंसानों के बीच भी हो सकते हैं.

पेपर में कहा गया है, ‘ऑथर को ऐसे साक्ष्य और थ्योरी के बारे में मालूम हुआ है जो कि धरती पर एलियंस के होने की बात की पुष्टी करते हैं. स्टडी में तथाकथित ‘Crypto terrestrials’ (ऐसे प्राणी जो मनुष्यों के भेष में हमारे बीच रह सकते हैं)कॉन्सेप्ट की जांच की गई है.

स्टडी में दावा है कि Crypto terrestrials चार रूपों में आ सकते हैं:

ह्यूमन क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल्स: एक तकनीकी रूप से उन्नत प्राचीन मानव सभ्यता जो बहुत पहले ही नष्ट हो गई थी, लेकिन अवशेष रूप में अस्तित्व में रही. होमिनिड या थेरोपोड क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल्स: एक तकनीकी रूप से उन्नत गैर-मानवीय सभ्यता जिसमें कुछ टेरेस्ट्रियल जानवर शामिल हैं जो गुप्त रूप से (अंडरग्राउंड) रहने के लिए विकसित हुए हैं. ये वानर जैसे होमिनिड वंशज या डायनासोर के वंशज हो सकते हैं.

फार्मर एक्सट्राटेरेस्ट्रियल या एक्स्ट्राटेम्पेस्ट्रियल क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल: ये प्राणी ब्रह्मांड में कहीं और से या मानव भविष्य से पृथ्वी पर आए सकते हैं और खुद को गुप्त रूप से छिपा सकते हैं.

मैजिकल क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल्स: ऐसी एनटिटी जो घरेलू एलियंस की तरह कम और ‘पृथ्वी पर रहने वाले स्वर्गदूतों’ की तरह अधिक हैं.ये प्राणी मानव दुनिया से उन तरीकों से संबंधित हैं जो कम तकनीकी और अधिक जादुई हैं, जैसे – परियां, अप्सराएं.

रिसर्चर्स का कहना है कि उनके शोध को अधिकांश वैज्ञानिक संदेह की दृष्टि से देखे सकते हैं, लेकिन उन्होंने वैज्ञानिकों से उनके दावे पर ज्ञानपरक विनम्रता और खुलेपन की भावना से विचार करने का आग्रह किया है.पेपर की अभी पीयर रिव्यू होनी बाकी है. बताते चलें कि इससे पहले, एक पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने दावा किया था कि अमेरिकी सरकार “फुटबॉल के मैदान के आकार” का एक यूएफओ छिपाए हुए हैं और एलियंस का कोई राज जानती है.

Advertisements