सोनीपत में अखाड़ा संचालक को गोलियों से भूना, महाशिवरात्रि पर मेले के बाद हो रहा था दंगल; तभी मारी गोली

हरियाणा के सोनीपत में महाशिवरात्रि पर आयोजित दंगल में पहुंचे बदमाशों ने अखांडा संचालक की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी. दरअसल, कुंडल गांव में दिन के समय मेले के आयोजन के बाद शाम को दंगल का आयोजित किया जा रहा था. इसी दौरान हमलावरों ने अचानक आकर वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक अखाड़ा संचालक को कई गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

सोनीपत के गांव कुंडल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब महाशिव रात्रि पर दंगल का आयोजन किया जा रहा था. दंगल के बीच बाइक पर आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. कई गोलियां लगने से अखाड़ा संचालक राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक राकेश पहलवान सोहटी गांव में बनाए गए अखाड़ा का संचालक था. खरखौदा थाना पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है. वहीं मेले में मौजूद लोगों के बीच घटना के बाद अफरातफरी मच गई.

हमलावारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

कुंडल गांव में दिन के समय मेले के आयोजन के बाद शाम को दंगल का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान बाइक से आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं अखाड़ा संचालक को गोलियां लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अखाड़ा संचालक की हुई मौत

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर कुंडल गांव में दंगल का आयोजन किया गया था. इस दौरान अखाड़ा के संचालक राकेश पहलवान को बाइक से आए बदमाशों ने गोलीमार दी. हमलावरों ने अचानक आकर वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. हत्याकांड की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही ये भी जानकारी दी की आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements