टिब्बी के च़ंदूरवाली गांव की बेटी आरजू बिश्नोई का राजस्थान सीनियर महिला टी -20 टीम में हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर

हनुमानगढ़: जिले के संगरिया विधानसभा क्षेत्र के टिब्बी कस्बे के समीपवर्ती च़ंदूरवाली गांव की होनहार  क्रिकेटर आरजू बिश्नोई का चयन राजस्थान की 20 सदस्यीय सीनियर महिला टी-20 टीम में किया गया है. इस उपलब्धि से गांव सहित पुरे जिले में ख़ुशी की लहर है. सोशल मिडिया और आरजू का चयन होने पर दूरभाष  गांव में खुशी की लहर है तथा सोशल मीडिया व दूरभाष के जरिए बधाई दे रहे तथा आरजू को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

आरजू ने हाल ही में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं, चैलेंजर ट्रॉफी और कोचिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. जिससे चयनकर्ता प्रभावित हुए. उनके चयन से हनुमानगढ़ जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. इसे जिले की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि माना जा रहा है. अब आरजू नागपुर में आयोजित होने वाली बीसीसीआई महिला टी-20 प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी .वह चंदुरवाली गांव की निवासी हैं और एक किसान परिवार से आती हैं.

वहीं खिलाड़ियों व नागरिकों ने आरजू के चयन को पूरे जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया.उन्होंने कहा कि आरजू की मेहनत, लगन और प्रतिभा ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है. हमें पूरा विश्वास है कि वे भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने आरजू बिश्नोई को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Advertisements
Advertisement