डिंडोरी में हथियारबंद युवक की घुसपैठ! ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, पुलिस ने किया गिरफ्तारी

डिंडोरी:- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी जो नक्सल प्रभावित जिला भी हैं यहां रुसा गांव में बुधवार की देर शाम एक सफेद पोश युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले खंभे से बांधा और फिर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के बताए अनुसार युवक पहली नजर में संदिग्ध दिख रहा था साथ ही उसके पास देसी कट्टा भी मिला हैं,आखिर युवक किस मंशा से गांव में घूम रहा था यह तो पुलिस ही बता पाएंगी.

Advertisement

इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि राजकुमार मोगरे को भी सूचना दी.

वही जानकारी मिलने पर करंजिया पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध देसी कट्टे के साथ युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की,प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम जितेंद्र विश्वकर्मा बताया जो निवासी अतरा गांव जिला बांदा,उत्तरप्रदेश हैं,जो पिछले दो माह से डिंडोरी अमरकंटक नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी में मजदूरी कर रहा हैं.

करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने हमारे संवाददाता को फोन पर जानकारी दी हैं कि युवक किस मंशा के साथ रुसा गांव में घूम रहा था और उसके पास देसी कट्टा कहा से आया,इस विषय में गंभीरता से पूछताछ की जाएगी,साथ ही अगर वह सड़क निर्माण कंपनी में काम कर रहा था.

और यह बात सही निकली तो कंपनी के कर्मियों को भी तलब किया जाएगा कि आखिर ऐसे कितने युवक है जो बिना पहचान बताए थाना क्षेत्र में बाहरी राज्य से काम कर रहे हैं. फिलहाल करंजिया पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

Advertisements