Vayam Bharat

बख्तरबंद गाड़ियां और टैंक… बोलीविया में बचा तख्तापलट, जनरल ने कर दिया बड़ा खुलासा

दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश नाकाम हो गयी है. सब कुछ किसी फिल्म जैसा ही था. सेना की बख्तरबंद गाड़ियों और टैंक पर सवार अपने समर्थक सैनिकों के साथ जनरल जुआन जोशे जुनिंगा राष्ट्रपति भवन के गेट को तोड़ते हुए घुसे. राष्ट्रपति लुईस आर्स मानो इस पल के इंतजार में बैठे थे. राष्ट्रपति भवन के सुरक्षाकर्मियों ने सैनिकों को रोकने के लिए घेराबंदी कर रखी थी.

Advertisement

नवंबर 2020 से राष्ट्रपति की कुर्सी संभाल रहे लुईस आर्स ने तख्तापलट करने आये जनरल जुआन से कहा कि कमांडर इन चीफ के रूप में मैं तुम्हें अभी इसी वक्त वापस जाने का आदेश देता हूं. इस अनुशासनहीनता को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनरल जुआन कुछ समझ पाते इससे पहले ही राष्ट्रपति लुईस ने सेना के एक सीनियर कमांडर को जनरल बनाने का ऐलान किया. तख्तापलट करने आये जनरल जुआन और उनके समर्थकों को पीछे हटने पर विवश होना पड़ा, कुछ घंटे बाद तख्तापलट के आरोप में जनरल जुआन को गिरफ्तार कर लिया गया.

जनरल का दावा, राष्ट्रपति के कहने पर किया था तख्तापलट

गिरफ्तार होने से पहले जनरल जुआन ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खुद राष्ट्रपति ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. जनरल जुआन के मुताबिक राष्ट्रपति आर्स ने उनसे कहा कि हालात बेहद खराब है तो कुछ ऐसा करो जिससे मेरी लोकप्रियता बढ़े. इस पर जब जनरल ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या बख्तरबंद गाड़ियां निकाली जाएं तो राष्ट्रपति आर्स ने उन्हें बाहर निकालने के लिए कहा. जनरल जुआन के इस आरोप को बोलिविया की सरकार ने खारिज कर दिया है. बोलिविया के न्याय मंत्री इवान लीमा ने उनके आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि जनरल झूठ बोल रहे हैं और अपनी कार्रवाई को सही ठहराने और सजा से बचने के लिए ऐसा कह रहे हैं.

सेंट्रल बैंक में काम करते थे बोलीविया के राष्ट्रपति

नवंबर 2020 से बोलिविया के राष्ट्रपति की गद्दी संभाल रहे लुईस आर्स 1987 से 2006 तक सेंट्रल बैंक में काम करते थे. 2006 से 2019 तक बोलीविया के राष्ट्रपति रहे इवो मोरालेस के समय वित्त मंत्री रहे. उन्हें अमेरिका विरोधी माना जाता है. बोलीविया के आर्थिक हालात खराब होने की वजह से पिछले कुछ समय से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisements