रायपुर में आर्म्स एक्ट का आरोपी कोर्ट से फरार:कोर्ट में पेश होने के बाद भीड़ का उठाया फायदा, कांस्टेबल को दिया चकमा

रायपुर में आर्म्स एक्ट को एक आरोपी कोर्ट से फरार हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद कांस्टेबल कागजी कार्रवाई करवा रहा था। इस दौरान आरोपी ने भीड़ का फायदा उठा लिया। कांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन थाना में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसमें कांस्टेबल चिंतामणि गिरी ने बताया कि वह तेलीबांधा में आरक्षक के पद पर है। 15 सितंबर को आर्म्स एक्ट के आरोपी अमित मांडले और कोटपा एक्ट के आरोपी हरजीत सिंह चावला को कोर्ट में जज के सामने पेश करने लाया था। न्यायालय में पेश करने के दौरान आरोपियों की हथकड़ी खोली गई थी।

भीड़ का उठाया फायदा

पेशी के बाद कांस्टेबल जेल दाखिला कराने के लिए आरोपी को ले जा रहा था। इस दौरान आर्डर शीट में हस्ताक्षर करवाकर रहा था। तभी आरोपी अमित मांडले ने भीड़ का फायदा उठा लिया। वह मौके से फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

Advertisements
Advertisement