औरंगाबाद: जंगल से सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता बताई जा रही है। यह कार्रवा बिहार झारखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के लखनहवा जंगल में की गई. नक्सलियों की ओर से हथियार छुपाए जाने का खुफिया इनपुट एसएसबी 29वीं बटालियन काला पहाड़ की टीम को मिला था. कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर बी समवाय काला पहाड़ के निरीक्षक सामान्य अरविंद सिंह जडेजा के नेतृत्व में एसटीएफ तथा टंडवा थाना पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
ऑपरेशन के फलस्वरूप गुफा में छिपा कर रखा गया एक 9 एमएम देसी कार्बाइन, 315 बोर का 11 जिंदा कारतूस, 9 एमएम पिस्टल का खाली कारतूस, राइफल का 3 स्प्रिंग, 1 राइफल बट, 4 एमूनेशन पोच, 4 बट पोच एवं हथियार सफाई करने का समान बरामद किया है. हालांकि, इस ऑपरेशन से पहले नक्सली मौके से फरार हो गए. एसटीएफ टीम के एसआई अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन इसकी भनक सुरक्षा बलों को लग गई.
उसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चला कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे को ध्वस्त कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बाद फिलहाल नक्सली बैक फुट पर हैं. लेकिन समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। विशेष रूप से नक्सल प्रभावित मदनपुर, देव, कुटुंबा तथा नबीनगर के जंगली इलाके में नक्सली यदा-कदा नक्सल गतिविधियों को अंजाम देते है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली जिले में अपनी सक्रियता दिखाना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.