उदयपुर: पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. हिरणमगरी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुनित रुपचंदानी (32) पुत्र हीरा रुपचंदानी, निवासी 3 व 19 प्रभातनगर, सेक्टर 05, हिरणमगरी, उदयपुर के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में हिरणमगरी थाना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पुनित रुपचंदानी के घर पर छापा मारा और उसे अवैध हथियार के साथ पकड़ा.
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी पुनित रुपचंदानी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने यह देशी पिस्टल और कारतूस धार, मध्यप्रदेश निवासी तूफान सिंह से खरीदे थे. इस संबंध में आगे की जांच जारी है और पुलिस तूफान सिंह को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है.
इस मामले में पुलिस ने पुनित रुपचंदानी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं, जिनके आधार पर अवैध हथियारों के इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
इस सफल ऑपरेशन में थानाधिकारी भरत योगी के अलावा सहायक उप-निरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल भगवती लाल (विशेष भूमिका), कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल आनंद सिंह, कांस्टेबल तेजाराम और कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे.