बांग्लादेश बॉर्डर पर गोल्ड स्मगलिंग को सेना ने किया नाकाम, 1 करोड़ का सोना और 41 किलो गांजा जब्त

बांग्लादेश बॉर्डर इलाके में सेना ने गोल्ड स्मगलिंग की कोशिश को नाकाम किया है. बीएसएफ ने यहां एक तस्कर के पास से करीब 1 करोड़ रुपये के 10 सोने के बिस्कुट और बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. सेना ने आसपास के गांव वालों से इस तरह की सूचना देने की अपील की है, जिसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

Advertisement

बीएसएफ की तरफ से यह कार्रवाई 16 मई 2025 को की गई, जब हकीमपुर सीमा चौकी पर जवानों को सोने की तस्करी के प्रयास के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी. इस खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसके साथ ही हकीमपुर चेक पोस्ट पर सभी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया और सभी संभावित मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई थी.

सुबह करीब 10:30 बजे जवानों ने हकीमपुर उत्तरपारा गांव के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी थी. दोनों को रोककर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 10 सोने के बिस्कुट बरामद हुए. इसके तुरंत बाद तस्करों को तुरंत मौके पर ही हिरासत में लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए हकीमपुर सीमा चौकी ले जाया गया.

बीएसएफ ने जब्त किया 1 करोड़ रुपये का सोना
शुरुआती पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने खुलासा किया कि वे उत्तर 24 परगना जिले के हकीमपुर उत्तरपारा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें उसी गांव के एक अन्य निवासी को सोना सौंपना था, जिसके लिए उन्हें ₹2,800 मिलने थे. हालांकि, बीएसएफ के सर्च ऑपरेशन और अलर्ट होने के कारण उनका प्लान सफल नहीं हो पाया. जब्त किए गए सोने का कुल वजन 1.167 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1 करोड़ 11 लाख है.

सेना ने जब्त किया 41 किलो गांजा
सोने की तस्करी के साथ ही बॉर्डर इलाकों में गांजे और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इसी के तहत उसी दिन अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान, नदिया जिले में 32 बटालियन और उत्तर 24 परगना जिले में 143 बटालियन के जवानों ने कुल 41 किलो गांजा जब्त किया. यह जब्ती उस समय की गई जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे.

सेना की जनता से अपील
बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों से अपील की है कि अगर उन्हें सोना तस्करी या फिर किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की तस्करी सूचना मिलती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप संदेश या वॉयस मैसेज के माध्यम से दे सकते हैं. ऐसी जानकारी देने वालों को उचित इनाम के साथ ही नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

Advertisements