जोधपुर में आर्मी जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या, सेना की निगरानी में जांच जारी

जोधपुर में एक आर्मी जवान द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बादीपुर बेलगांडा के रहने वाले जवान राकेश कुमार मंडल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सीने में गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर करवड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया.

आर्मी एरिया में सुरक्षा पोस्ट पर थी ड्यूटी
राकेश कुमार मंडल नागतालाब आर्मी एरिया में पोस्टेड थे और उनकी ड्यूटी सुरक्षा पोस्ट पर थी. करवड़ थाने के सब-इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि राकेश कुमार आर्मी एरिया में ही निवास करते थे.
आत्महत्या के कारण अज्ञात
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने में गोली लगने की पुष्टि हुई है. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए हैं.
सेना की निगरानी में जांच जारी
घटना को लेकर सेना के सूबेदार ने करवड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.पुलिस ने बताया कि सेना के अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. फिलहाल, जवान के आत्महत्या करने की वजहों को लेकर जांच जारी है। इस दुखद घटना ने सैन्य क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है.
Advertisements
Advertisement