जहानाबाद में आर्मी जवान की पत्नी को मारी गोली, कट्टा और कारतूस बरामद, पुलिस को पति पर भी शक

Bihar: जहानाबाद शहर के मौर्य नगर मोहल्ले में आज (बुधवार) सुबह एक आर्मी जवान की पत्नी को गोली मार दी गई. घायल महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच (पटना) रेफर कर दिया गया है. घायल महिला का नाम पुष्पा देवी है. उसके पति शिवशंकर कुमार आर्मी में तैनात हैं.

Advertisement

गोली चलने की आवाज से मचा हड़कंप

बुधवार सुबह गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. इस संबंध में पुष्पा की मकान मालकिन रिंकी मालाकार ने बताया कि अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जग गए. इतने में रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर जब ऊपर वाले कमरे से नीचे आकर उन्होंने देखा तो पुष्पा देवी के चेहरे पर गोली लगी थी. फिर तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

बता दें कि आर्मी जवान शिवशंकर मूल रूप से अरवल जिले के तकियापर गांव के रहने वाले हैं. पिछले ढाई-तीन साल से जहानाबाद शहर के मौर्य नगर मोहल्ले में किराए के मकान में अपनी पत्नी पुष्पा के साथ रहते हैं. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घर के पीछे से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को पति पर भी शक है.

पत्नी-पत्नी में अक्सर होता था विवाद

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आर्मी जवान की पत्नी को किसी ने खिड़की से गोली मारी है. घर के पीछे से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी में हमेशा विवाद होते रहता था. पुलिस पति-पत्नी के बीच विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है. आर्मी जवान शिवशंकर कुमार एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे. जांच के बाद ही कारण सामने आएगा. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisements