Vayam Bharat

श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, 34 असम राइफल्स में था तैनात

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. ये सर्च ऑपरेशन मंगलवार को दाचीगाम में मुठभेड़ के बाद से चल रहा था.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दाचीगाम में मुठभेड़ के बाद हरवान के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट मारा गया था. उन्होंने बताया कि लश्कर का ए श्रेणी का आतंकी जुनैद अहमद भट 20 अक्टूबर को गांदेरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था.

20 अक्टूबर के हमले में 7 लोगों की हुई थी मौत

अधिकारी ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट 20 अक्टूबर को गांदेरबल के गगनगीर इलाके में हुए हमले में शामिल था. इस आतंकी हमले में एक स्थानीय चिकित्सक और 6 प्रवासी मजदूर मारे गए थे. वहीं, इसके बाद से सुरक्षाकर्मी लगातार इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. वहीं, आज जब सुरक्षा बल शहर के हरवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी सेना के एक जवान को कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई.

34 असम राइफल्स का था जवान

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षा बल शहर के हरवान इलाके में फकीर गुजरी, दारा में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान सेना के एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जवान की पहचान सेना की 34 असम राइफल्स के जसविंदर सिंह के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि सेना ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विशाल वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया हुआ है.

Advertisements