फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी… वायरल गर्ल मोनालिसा के परिवार में मची खलबली, परिजन बोले- कुछ गड़बड़ लगेगी तो मीडिया को बताएंगे

प्रयागराज महाकुंभ में मालाएं बेचने वाली मोनालिसा भोंसले को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से खलबली मच गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सनोज मिश्रा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. सनोज पर एक युवती के साथ रेप और उसकी अश्लील तस्वीरें खींचने का आरोप है. इस घटना से मोनालिसा के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं, जो उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में बतौर हीरोइन डेब्यू करने वाली थीं.

Advertisement

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा के बड़े पापा विजय भोंसले ने कहा, “हमें अभी इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है. टीवी चैनलों और सोशल मीडिया से कुछ पता चला, लेकिन हमें चिंता जरूर है. अगर कुछ गड़बड़ लगेगा, तो हम मीडिया को बताएंगे.” उन्होंने बताया कि मोनालिसा इस समय उज्जैन में ट्रेनिंग ले रही हैं, जहां उन्हें पढ़ाई और डायलॉग डिलीवरी की तैयारी कराई जा रही है.

दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला
दिल्ली हाई कोर्ट ने सनोज मिश्रा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा, “यह गिरफ्तारी के बाद जमानत का मामला नहीं, बल्कि एक फिल्म डायरेक्टर की अग्रिम जमानत का केस है.

आरोप है कि इस शख्स ने एक छोटे कस्बे की युवती को हीरोइन बनने का लालच देकर कई बार उसका रेप किया. ऐसे मामले में अग्रिम जमानत देना समाज में गलत संदेश देगा.” कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली पुलिस ने सनोज को गिरफ्तार कर लिया.

मोनालिसा का फिल्मी सफर
17 वर्षीय मोनालिसा भोंसले महाकुंभ 2025 में अपनी खूबसूरती और सादगी के कारण सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं. उनकी वायरल तस्वीरों ने कई फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींचा.

सनोज मिश्रा ने मौके का फायदा उठाते हुए महेश्वर पहुंचकर मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में बतौर हीरोइन साइन किया था. इसके लिए उन्होंने मोनालिसा को साइनिंग अमाउंट भी दिया था. इसके बाद से इंदौर और उज्जैन में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई, जिसमें पढ़ाई-लिखाई के साथ अभिनय और डायलॉग बोलने की तैयारी शामिल है.

परिवार का बयान
मोनालिसा के भाई जय भोंसले ने कहा, “मोनालिसा को अभी तक मुंबई नहीं ले जाया गया है, क्योंकि वहां खर्चा ज्यादा है. वह उज्जैन में ट्रेनिंग ले रही हैं. पापा उनके साथ हैं. हमें सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ट्रेनिंग में डायरेक्टर के सहयोगी मौजूद हैं.” परिवार अभी इस घटनाक्रम से हैरान है और स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहा है.

Advertisements