धानापुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार! बिहार के भभुआ से पकड़ा गया कुख्यात अखिलेश सिंह

चंदौली : पुलिस ने धानापुर कस्बे के बस स्टैंड पर हुए सनसनीखेज हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. 1 मई 2025 को ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना धानापुर बस स्टैंड पर हुई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी। मृतक के बेटे ने इस मामले में तहरीर दी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने 8 मई को इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह तब से फरार था।पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर धानापुर पुलिस और स्वाट टीम ने एक संयुक्त अभियान के तहत बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में दबिश दी। वहां से फरार आरोपी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक, अखिलेश सिंह के खिलाफ हत्या, हथियार अधिनियम और कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।इस गिरफ्तारी में चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण का अहम योगदान रहा। प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता और स्वाट टीम ने इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

पुलिस ने इस सफलता के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि अपराधियों को कानून से बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा। जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें.

Advertisements