एमपी : रीवा में चार महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने अनोखे अंदाज में पकड़ा. सेमरिया थाना पुलिस सीधी जिले के रामपुर नैकिन में एक शादी में बाराती बनकर घुसी और आरोपी को नाचते हुए पकड़ लिया.
मध्य प्रदेश के रीवा में दुष्कर्म के मामले में चार महीने से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया और जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पकड़ने के लिए सेमरिया थाने की पुलिस बाराती बनकर सीधी जिले के रामपुर नैकिन पहुंची, जहां आरोपी बारात में मुंह बांधकर नाच रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने ले आई.
सेमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने 26 दिसंबर 2024 को झलवार गांव निवासी विनीत बुनकर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी. सेमरिया थाने ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था.
पुलिस टीम आरोपी का पता लगाने के लिए अपने खुफिया तंत्र और साइबर टीम की मदद ले रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार राज्य बदल रहा था और चकमा दे रहा था. 20 अप्रैल को एक बार फिर पुलिस आरोपी का पता लगाने में सफल रही। इस बार पुलिस को आरोपी की लोकेशन रीवा से सटे सीधी जिले के रामपुर नैकिन में मिली.
इसके बाद पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई, रामपुर नैकिन पहुंचकर पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया. मुखबिर ने बताया कि आरोपी एक बारात में शामिल है और बारातियों के साथ डांस कर रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम बारातियों के वेश में सिविल ड्रेस में शादी कार्यक्रम में पहुंची। पुलिस ने बारात में डांस किया और जब आरोपी की पहचान हो गई तो उसे धोखे से साइड में ले आए और गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.