रायबरेली: विजय दशमी का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. शहर व कस्बों में रावण दहन को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. शहर के सुरजूपुर में रावण दहन को देखने काफी संख्या शहर व आसपास के गांवों के ग्रामीण पहुंचे. भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतला में आग लगाई, पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा.
इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण व सीता जी के स्वरूप का तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी. शहर के सुरजूपुर में रावण दहन को देखने काफी संख्या शहर व आसपास के गांवों के ग्रामीण पहुंचे. रावण दहन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग मेले जाकर जम गए. भगवान श्रीराम ने रावण के 40 फुट ऊंचे पुतले को अग्निबाण मारा.
अग्निबाण लगते ही रावण का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा. रावण दहन होते ही मैदान में चारों ओर श्रीराम की जय जयकार होने लगे. दर्शकों ने पुतला दहन आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया. इस दौरान मैदान में लगे मेले में लोगों ने खूब खरीदारी की. मैदान में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा.