पेरिस ओलंपिक में हुए जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही वो इस खेल के नए ओलंपिक चैंपियन बने. ओलंपिक चैंपियन बनकर अरशद पाकिस्तान लौटे तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. वो अपने घर, अपने गांव गए तो वहां भी उनके स्वागत में कोई कमी नहीं दिखी. लेकिन, हैरानी तब हुई जब ससुराल वालों की तरफ से उन्हें गोल्ड मेडल जीतकर लाने की खुशी में भैंस भेंट की गई.
अरशद नदीम को ससुर जी ने गिफ्ट की भैंस
अरशद नदीम के पाकिस्तान पहुंचने से पहले से ही उन पर इनामों की बौछार होने लगी थी. जिस किसी से जो बन पड़ रहा था, वो अपने चैंपियन खिलाड़ी को देने की घोषणा कर रहा था. अब जब सारी दुनिया दामाद जी को तोहफे दिए जा रही हो तो भला ससुर जी कैसे पीछे रहते. ऐसे में उन्होंने गांव के परिवेश और परंपरा से मेल खाते हुए अपने दामाद को भैंस गिफ्ट करने का फैसला किया.
गांव में भैंस गिफ्ट करना सम्मानजनक- अरशद नदीम के ससुर
अरशद नदीम ने भैंस गिफ्ट करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना बहुत मूल्यवान और सम्मानजनक माना जाता है. उन्होंने आगे कहा कि नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है. इतनी सफलता मिलने के बाद भी उन्होंने अपना गांव नहीं छोड़ा है. वह अब भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं.
ससुराल के सबसे छोटे दामाद हैं अरशद नदीम
अरशद नदीम के ससुर के मुताबिक वो उनके सबसे छोटे दामाद हैं. उन्होंने कहा कि उनके 4 बेटे और 3 बेटियां हैं, जिनमें सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है. ससुर जी ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपनी छोटी बेटी की शादी नदीम से करने का फैसला किया तो उस वक्त वो छोटी-मोटी नौकरियां करते थे. लेकिन, अपने खेल के प्रति वो शुरू से ही बेहद जुनूनी थी. वो खेतों में भाला फेंकने का अभ्यास किया करते थे.
ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम
अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. इसी खेल में भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे थे.