पेरिस ओलंपिक में मेंस जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान के अरशद नदीम पूरी दुनिया में छा गए हैं. अरशद ने इस फाइनल में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को हराते हुए ये गोल्ड जीता. इसके साथ ही ओलंपिक के इतिहास में एकल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले वो पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए. इसके बाद से ही हर जगह अरशद नदीम के चर्चे हैं और सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में भी उनकी तारीफ हो रही है. अरशद पर इनाम भी बरस रहे हैं लेकिन इन सबके बीच ही वो एक बड़े विवाद में भी फंस गए हैं. इसकी वजह है एक आतंकवादी से अरशद की मुलाकात. अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकवादी के साथ जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान लौटे अरशद नदीम का जोरदार स्वागत हुआ था. पाकिस्तान के नेताओं और अफसरों से लेकर अलग-अलग लोग और संस्थाएं उनका सम्मान कर रही हैं. पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले के मियां चन्नु गांव में रहने वाले अरशद अपने घर भी पहुंच गए हैं और यहां भी उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है. इन सबके बीच ऐसे ही एक इवेंट का वीडियो अब सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है. इस वीडियो में अरशद के ठीक बगल में लश्कर का आतंकी हारिस डार बैठा हुआ दिख रहा है और दोनों काफी देर तक बातें करते हुए दिख रहे हैं.
Pakistani Olympic Gold Medalist Arshad Nadeem with Lashkar-e-taiba's UN designated terr0r!st Md. Harris Dar.
Is there anyone in Pakistan who is not a terr0r!st or linked to terr0r!sts? pic.twitter.com/xsv5SM1fGG
— Lakshay Mehta (@lakshaymehta31) August 13, 2024
सवाल ये है कि क्या ये वीडियो बिल्कुल ताजा है और ओलंपिक के बाद का है? वीडियो में जिस तरह की बातें हो रही हैं, उससे तो यही दावा किया जा रहा है कि ये अरशद के ओलंपिक चैंपियन बनकर पाकिस्तान लौटने के बाद का है. इसमें आतंकी हारिस डार लगातार अरशद को बधाई दे रहा है और बोल रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान का नाम रोशन किया है. साथ ही वो अरशद से ये भी कह रहा है कि वो लोग खुद भी इस तरह के टूर्नामेंट करवाएंगे और पहले जिस तरह सिर्फ क्रिकेट या हॉकी खेली जाती थी, उसी तरह इस खेल को भी हिस्सा बनाएंगे. अरशद भी हारिस के इस ऐलान पर तालियां बजाते हुए दिखे.
कौन है हारिस डार ?
इस वीडियो ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या अरशद नदीम को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके बगल में बैठा शख्स दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन में से एक लश्कर का हिस्सा है? क्या अरशद की तैयारी में इस संगठन ने भी कुछ हिस्सा दिया है? हारिस डार की बात करें तो जानकारी के मुताबिक, वो लश्कर का फाइनेंस सेक्रेटरी है. इतना ही नहीं, हारिस डार को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी कुख्यात आतंकवादियों की सूची में डाला है. वो पाकिस्तान के फैसलाबाद से ताल्लुक रखता है और पाकिस्तान के कई इलाकों में आतंकी ट्रेनिंग कैंप लगाता है.