यूपी के लखनऊ में 31 दिसंबर को अपनी मां और 4 बहनों का कत्ल करने वाले अरशद का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें अरशद ने बताया कि वो और उसका परिवार हिंदू बनना चाहता था. लेकिन गांव में रहने वाले मुसलमानों को ये बात मंजूर नहीं थी. वो इसके लिए उसे और उसके परिवार को परेशान करते थे. अरशद ने कहा- हमारी जमीन पर गांव वालों ने कब्जा कर लिया. मेरी बहनों को वो लोग हैदराबाद में बेचना चाहते थे. इसके अलावा भी अरशद ने कई आरोप लगाए.
वीडियो को अरशद ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बनाया. इसमे अरशद बोला- हम लोग 10 से 15 दिन से ठंड में यहां वहां भटक रहे हैं. सड़कों पर सोने को मजबूर हैं. हम थक चुके हैं भटक भटक कर. इसलिए मैंने और पापा ने मां और चारों बहनों को मार डाला. वीडियो में अरशद ने लाश भी दिखाईं. चौथी बहन की तरफ इशारा करते हुए कहा- देखो ये मरने वाली है. सुबह तक क्या पता हम लोग भी मर जाएं. लेकिन मेरी सीएम योगी से यही अपील है कि ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, जो लोगों को परेशान करते हैं.
अरशद ने कहा- हमारी बस्ती के मुसलमान नकली नोटों का धंधा करते हैं. वो लोग लोगों की जमीनों को हड़प लेते हैं. मेरी जमीन भी उन्होंने हड़प ली. हमें बांग्लादेशी कहते हैं वो लोग. जबकि हमारे पास सारे प्रमाण हैं कि हम भारतीय हैं. फिर भी इन लोगों ने हमारा जीना हराम कर रखा है. योगी जी मुसलमानों के साथ जो भी करते हैं सही करते हैं.
जमीन पर मंदिर बनाने की चाह
वीडियो के मुताबिक, अरशद हिंदू धर्म अपनाना चाहता था अपनी जमीन पर मंदिर बनवाना चाहता था, लेकिन पड़ोसी मुसलमान उसका विरोध करते थे. उसकी बहनों को बेचने की बात करते थे, इन्हीं बातों से तंग आकर उसने मां और चारों बहनों की हत्या कर दी.
किसी ने नहीं की हमारी मदद
पुलिस पर भी अरशद ने आरोप लगाया है कि उन्होंने थाने के कई चक्कर काटे. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. बजरंग दल, बीजेपी के नेताओं से मदद मांगी. किसी ने कोई मदद नहीं की. अरशद ने वीडियो में कहा- मैं अपनी जमीन मंदिर के लिए दान करता हूं. हमारी जमीन पर मंदिर बनाया जाए. फिलहाल आरोपी अरशद पुलिस की गिरफ्त में है. उसके पिता अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.