झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग में के दौरान पथराव और आगजनी के बाद हालात तनावपूर्ण हो गया. पुलिस के मुताबिक रात के आठ बजे शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. यह शोभा यात्रा झुरझुरी मस्जिद के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने शोभा यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया, उसके बाद उपद्रवियों ने दो घरों में रखे हुए पुलाव में आग लगा दी और दो समुदायों में झड़प शुरू हो गई. मामले के बाद दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे NH2 में जाम लग गया.
पिछले महीने भी हुई थी हिंसा
पिछले महीने हजारीबाग के झंडा चौक पर रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हाथापाई और हल्का पथराव हुआ था. जुलूस के दौरान एक समूह कुछ गाने बजा रहा था, जिस पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई, जिसके परिणामस्वरूप हाथापाई और पथराव हुआ. लेकिन वहां तैनात सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, जिससे मामला नहीं बिगड़ा. स्थिति संभालने की कोशिश में हवाई फायरिंग भी गई.
विवाद सामने आने के बाद खुद सीएम हेमंत सोरेन कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जवाब देने सामने आए और सूबे में किसी भी नफरती साजिश से निपटने की बात कही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले से निर्देश है कि कोई भी खुराफात करने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. सारी जगह प्रशासन की निगाह है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. मौजूदा हालात जानने के लिए आजतक की टीम ग्राउंड पर पहुंची.