वर्ल्ड लाफ्टर डे पर ‘आर्ट ऑफ लॉफिंग’ का आयोजन: ज़ुम्बा व लाफ्टर योग प्रतियोगिता में बिखरी मुस्कानें

रायपुर, 4 मई: वर्ल्ड लाफ्टर डे के शुभ अवसर पर रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर ‘आर्ट ऑफ लॉफिंग’ संस्था द्वारा एक उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक बसुदेव प्रधान के नेतृत्व में यह आयोजन ‘खुशहाल भारत अभियान’ के विजन और “हर घर हँसी, हर घर खुशी” के मिशन के तहत संपन्न हुआ।

Advertisement

सुबह 6 बजे से 9 बजे तक चले इस तीन घंटे के कार्यक्रम में ज़ुम्बा और लाफ्टर योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी, प्रतिभागियों को मेडल और सभी समर्थकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख नारे — “परिवार की हँसी, देश की खुशी” और “परिवार को जोड़ना, भारत को हँसाना” — ने आयोजन की आत्मा को दर्शाया और सभी को भावनात्मक रूप से जोड़ा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश गया कि लाफ्टर योग न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामूहिक खुशहाली को बढ़ावा देने का एक प्रभावशाली माध्यम भी है।

‘आर्ट ऑफ लॉफिंग’ का यह आयोजन खुशहाल भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

Advertisements