जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद आर्टिकल 370 को लेकर खींचतान मचा हुआ है. केंद्र शासित प्रदेश की उमर अब्दुल्ला सरकार लगातार यह कह रही है कि वह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 वापस लाकर रहेगी. इस मुद्दे पर प्रदेश की विधानसभा में कई बार गरमागरम स्थिति भी बन चुकी है. इस मसले पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है.
महाराष्ट्र के धुले जिले के सिंधखेड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि किसी भी कीमत पर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 की वापसी नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा,’महायुति का मतलब है ‘विकास’ और अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) का मतलब है ‘विनाश’. आपको यह तय करना है कि विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को.’
‘तीसरे नंबर पर होगी भारत की अर्थव्यवस्था’
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा,’पीएम मोदी ने देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाया है. मनमोहन सिंह के दौरान भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 11वें स्थान पर था, लेकिन मोदी ने देश को पांचवें स्थान पर ला दिया. 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी होगी. अघाड़ीवाले (महा विकास अघाड़ी) झूठे वादे करते हैं.’
‘370 की वापसी की बात कहते हैं राहुल’
अमित शाह ने आगे कहा,’राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी की बात कहते हैं. लेकिन राहुल गांधी क्या अगर इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतर आएंगी, तब भी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 नहीं लौटने वाला है.’
‘पीएम मोदी के वादे पत्थर की लकीर’
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा,’हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए जो पूरे किए जा सकें. कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकारें अपने वादे पूरे नहीं कर सकीं. लेकिन मोदी के वादे पत्थर की लकीर हैं. हमने घोषणा की थी कि हम राम मंदिर बनाएंगे और बनाया भी. राहुल बाबा और सुप्रिया सुले वोट बैंक के कारण राम मंदिर के पवित्रीकरण समारोह में शामिल नहीं हुए. 550 साल में पहली बार अयोध्या में रामलला ने दिवाली मनाई.’