सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में सुलतानपुर जिले में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया. इस पहल का नेतृत्व मंत्री नरेंद्र कश्यप, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आदि प्रवास योगी, मुख्य विकास अधिकारी और सुलतानपुर के जिलाधिकारी ने किया. भारत सरकार की सहायता और दिव्यांगजन सशक्तिकरण (एडिप) योजना के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान करना था.
इससे उनकी आत्मनिर्भरता और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा मिलेगा. शिविर में पांच चिन्हांकन शिविर आयोजित किए गए. इनमें सैकड़ों पात्र दिव्यांगजनों की पहचान की गई. उन्हें उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया. शिविर में कुल 19 पंजीकरण हुए. 54 लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल के लिए चिन्हित किया गया. 10 लाभार्थियों को व्हीलचेयर मिलेगी. 2 लाभार्थियों को बैसाखी और 2 लाभार्थियों को श्रवण यंत्र (कान मशीन) प्रदान किए जाएंगे.
यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए शारीरिक सहायता प्रदान करने में सफल रहा. साथ ही उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और समाज में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने में भी सहायक साबित हुआ. जिला प्रशासन ने इस आयोजन को समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करने की दिशा में एक कदम बताया. यह उत्तर प्रदेश सरकार की समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों के सहयोग ने इस शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.