लाइन में खड़े रहे दिग्गज, कवर्धा में डिप्टी CM विजय, बिलासपुर में अरुण तो रायगढ़ में वित्त मंत्री ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में जबरदस्त उत्साह है. कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वोट डाले. इन मंत्रियों ने भी अपने-अपने पोलिंग बूथों में जाकर लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट दिया. मंत्रियों ने भाजपा की जीत का दावा भी किया.

Advertisement

जबरदस्त उत्साह

नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश के शहरों में सुबह से ही वोटिंग चल रही है. आमजनों से लेकर मंत्री-नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर, विजय शर्मा ने कवर्धा में वोट दिया.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जगदलपुर के मतदान केंद्र में जाकर वोट दिया. वोट देने के लिए ये सभी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.

कवर्धा में लाइन में खड़े रहे

कवर्धा नगरपालिका के बूथ क्रमांक 43 में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया मतदान.आम लोगों की तरह लाइन खड़े होकर मतदान किया .विजय शर्मा ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कवर्धा की उन्नति के मुद्दे को लेकर मतदान किया है, उन्होंने कहा कि जो केंद्र में सरकार है, राज्य में सरकार है उसके अनुकूल मतदान हो. सभी से ये अपील करूंगा कि मतदान अवश्य करें. सामंतवादी व्यवस्था नहीं चाहिए. माओवादी व्यवस्था नहीं चाहिए, राजतंत्र नहीं चाहिए, लोकतंत्र चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.

Advertisements