अरुण साव ने कोका-कोला की बोतलें बहाकर जताया विरोध, दुर्ग में दीनदयाल की प्रतिमा अनावरण

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नए बस स्टैंड पर गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत के साथ ‘विदेशी कंपनी भारत छोड़ो’ का नारा दिया गया। मंच के कार्यकर्ताओं ने विदेशी उत्पादों का विरोध करते हुए कोका-कोला की बोतलें नाली में बहाईं।

विदेशी कंपनियों का बहिष्कार आर्थिक-सांस्कृतिक दोनों स्तर पर जरूरी

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि वोकल फॉर लोकल आज की जरूरत है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए स्वदेशी उपकरणों की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों का बहिष्कार आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों स्तर पर जरूरी है।

इस कार्यक्रम में सभी ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की शपथ ली। प्रतिमा अनावरण के बाद नया बस स्टैंड से पटेल चौक तक रैली निकाली गई। पटेल चौक पर विदेशी वस्तुओं का पुतला दहन किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लंबित मामलों का समाधान किया जा रहा है। साथ ही सरकार स्वदेशी आंदोलन और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisements
Advertisement