Vayam Bharat

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सियासी दलों के नेता नामांकन कर रहे हैं. इस लिहाज से आज का दिन काफी अहम है क्योंकि कई दलों के लीडर्स इस लाइन में हैं. अरविंद कजेरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव सहित आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के कई टॉप लीडर्स ने अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आज का ही दिन चुना है.

Advertisement

दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ सुनीता केजरीवाल के अलावा कई महिला सपोर्टर्स भी मौजूद रहीं.

आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, “दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. BJP वाले आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं को ख़िलाफ़ कितनी भी साज़िश रच लें लेकिन दिल्ली वाले फिर से केजरीवाल जी को लाने जा रहे हैं.”

– अरविंद केजरीवाल ने सुनीता केजरीवाल और महिला समर्थकों के साथ नामांकन से पहले पदयात्रा किया.

– नॉमिनेशन से पहले केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं.

सिसोदिया का भी नामांकन

AAP नेता मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां, बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.

कांग्रेस पर केजरीवाल का निशाना

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. मतदान की तारीख नजदीक आते ही AAP और बीजेपी ने एक-दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच लंबे वक्त से चले आ रहे गठबंधन को उजागर कर देंगे, उन्होंने इसे “जुगलबंदी” बताया.

कब तक चलेगा नॉमिनेशन प्रोसेस?

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पहले ही सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, बीजेपी ने 59 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.

दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में फेल रही है. इसके उलट, AAP ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि बीजेपी को सिर्फ आठ सीटें मिलीं.

Advertisements