दिल्ली बीजेपी के नारे ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ पर भड़के केजरीवाल, बोले- ये लोग बंद कर देंगे फ्री बिजली

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होंगे, लेकिन इससे पहले सियासत गरम हो गई है.  दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जिसका डर था, वही हुआ. मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया, तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे.

 केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ये ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे. यानी 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे-लंबे पावर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी. हर महीने बिजली का बिल हजारों रुपए आने लगेगा, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा.

दिल्ली बीजेपी ने दिया नया नारा- ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी पत्नी के साथ पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल और अन्य की मौजूदगी में हवन किया. इस अवसर पर पांडा ने ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का नया नारा दिया.

जनता से फीडबैक लेगी बीजेपी

इस दौरान पांडा और अन्य नेताओं ने वैन के एक बेड़े को भी हरी झंडी दिखाई, जो विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र के लिए जनता से फीडबैक लेने के लिए दिल्ली भर में भ्रमण करेगी. इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली के लोग अब गंदे पानी की आपूर्ति, क्षतिग्रस्त सड़कों, महंगी बिजली और प्रदूषण से राहत पाने के लिए AAP को सत्ता से हटाना चाहते हैं.

केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

भाजपा के नारे पर तीखी टिप्पणी करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि विपक्षी पार्टी का “बदलाव लाएंगे” का नारा दर्शाता है कि वह दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए सभी कामों को रोकने का इरादा रखती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब अपने इरादे साफ कर दिए हैं.

केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के बयान को अनर्गल बताते हुए कहा कि नया नारा जनता के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो गया है, जिससे केजरीवाल घबरा गए हैं, सचदेवा ने यह भी साफ किया कि दिल्ली में चल रही जनसेवा योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और पिंक टिकट बंद करने का कोई इरादा नहीं है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और इसी कारण वे भाजपा के बदलते स्वरूप से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता, विशेषकर युवा और महिलाएं भाजपा के नारे को हाथों-हाथ ले रही हैं.

दरअसल, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को हराने का हरसंभव प्रयास कर रही है.

Advertisements
Advertisement