विपश्यना के लिए नहीं राज्यसभा का जुगाड़ करने पंजाब जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल: वीरेंद्र सचदेवा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर जाएंगे, जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विपश्यना से ज्यादा केजरीवाल को पश्चाताप करने और दिल्ली की जनता से माफी मांगने की जरूरत है. सचदेवा ने कहा कि किसी विपश्यना के लिए पंजाब नहीं जा रहे बल्कि वो दिल्ली के बाद पंजाब में बिखरती आम आदमी पार्टी को संभालने और राज्यसभा जाने का का जुगाड़ बनाने के लिए पंजाब जा रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि दोनों ही अनूठे राजनीतिज्ञ हैं, जनता के किसी काम आएं न आएं लेकिन जनता के पैसे से दोनों खुद का वार्षिक शारीरिक रखरखाव और मनोरंजन खूब करते हैं. उन्होंने कहा कि जहां केजरीवाल हर साल विपश्यना के नाम पर हफ्ते दस दिन की गुप्त छुट्टी मनाते हैं, तो वहीं देश एवं कांग्रेस पार्टी की चिंता छोड़कर राहुल गांधी साल में दो बार गोपनीय विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं.

‘हार के बाद भी केजरीवाल ने कोई सबक नहीं लिया’

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ऐसा लगता था की दिल्ली चुनाव में पार्टी एवं निजी बड़ी हार के बाद केजरीवाल सबक लेंगे और वापस आम आदमी बने ना बने पर बनने का दिखावा तो जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि केजरीवाल ने न तो अपनी और न ही पार्टी की हार से कोई सबक लिया है. सचदेवा ने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल अपने नजदीकी पत्रकारों से पंजाब में विपश्यना पर जाने के सोशल मीडिया पोस्ट डलवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो कोई विपश्यना पर नहीं जा रहे बल्कि राज्यसभा जाने के लिए रास्ता बनाने के लिए पंजाब जा रहे हैं.

जेल में विपश्यना के लिए काफी समय मिलेगा’

वहीं इसके पहले दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के विपश्यना जाने पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि कहीं जाने की जरूरत नहीं है, जेल में विपश्यना के लिए काफी समय मिलेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब देश में कहीं नहीं जा सकते हैं, क्योंकि उन्हें सरकारी पैसे पर हवाई यात्रा नहीं मिलेगी. सिरसा ने कहा कि एक बार जब कैग पर विधानसभा की लोक लेखा समिति की रिपोर्ट आ जाएगी और और मामले दर्ज हो जाएंगे, तो केजरीवाल को जे में विपश्यना के लिए काफी समय मिल जाएगा.

2023 में भी साधना के लिए होशियारपुर केंद्र गए थे केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केजरीवाल पहली बार दिल्ली से बाहर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो पंजाब के होशियारपुर जाएंगे, जहां करीब 10 दिन विपश्यना ध्यान में रहेंगे. वहीं इससे पहले वो साल 2023 में भी साधना के लिए होशियारपुर केंद्र गए थे.

Advertisements