गाजीपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज गाजीपुर में पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए और उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वर्गीय विधायक का उनके परिवार से गहरा नाता रहा है साथ ही वह पार्टी के लिए मजबूत स्तंभ की तरह जीवन के अंतिम दिनों तक लगे रहे.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जीएसटी को लेकर लगातार किए जा रहे कार्यक्रम पर कहा कि यहां जो उपस्थित लोग हैं उनसे पूछ लीजिए कि जीएसटी से किसको फायदा हो रहा है क्योंकि भाजपा के द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाने की बात की जा रही है आज यह जीएसटी उत्सव मना रहे थे जबकि जब जीएसटी लागू हुआ था तब यह लोग 12:00 बजे रात को बैंड बाजा बजाए थे.
आप कहते हो कि कपड़े पर जीएसटी कम कर दिया जबकि धागे पर आपके द्वारा जीएसटी 12% से बढ़कर 18% कर दिया गया कापी किताब पर जीएसटी कम कर दिया गया लेकिन उसके कागजों पर जीएसटी बढ़ा दी गई ऐसे में कुल मिलाकर हम कर सकते हैं कि कान को सीधा ना पकड़ घूमा कर भाजपा पकड़वा रहा है। यह गुजरात के लोग चालाकी कर रहे हैं और जनता को बेवकूफ समझ रहे हैं.
भाजपा के सभी बड़े नेताओं के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म के नाम पर कार्यक्रम किया जा रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि जब आपने बढ़िया काम किया है तो लोगों को समझने की क्या जरूरत है इसका मतलब यह है कि यह सब ढोल का पोल है.
गोवा चुनाव में केजरीवाल कांग्रेस से समझौता न कर अकेले चुनाव लड़ने की बात करें इस पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल भाजपा की बी टीम के रूप में काम करते हैं जहां भी भाजपा का जरूरत पड़ती है उसे हिसाब से काम करते हैं हरियाणा में यह किसके साथ लड़े थे गोवा में किसके साथ लड़े थे गुजरात में भी किसके कहने पर लड़े थे खुद केजरीवाल 2014 के चुनाव में वाराणसी से भी लड़े थे उस वक्त मोदी जी उन्हें बुलाकर चुनाव लड़वाये थे.
बरेली की घटना पर बोलते हुए कहा कि यहां पर सरकार के योजना बद्ध तरीके से काम कराया गया सरकार अपनी महंगाई भ्रष्टाचार और अन्य कर्मियों को छुपाने के लिए कभी बरेली कराती है और कभी बहराइच कराती है। इनका काम है जनता सब समझ चुकी है और जनता के दिमाग में जो सबसे बड़ा मुद्दा बैठा है वह वोट चोरी उसको डाइवर्ट करना चाहते हैं क्योंकि यह लोग चुनाव हार रहे थे लेकिन 1:00 के बाद मोदी जी कैसे चुनाव जीत गए यह आम जनता जानना चाहती है। जिस दिन हाइड्रोजन बम फटेगा सारी चीज जनता के सामने आ जाएगी और उनके चिथड़े उड़ जाएंगे.
बिहार के चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि गाजीपुर और वाराणसी के बगल में ही बिहार है हमारे सारे रिश्ते नाते वहां हैं उत्तर प्रदेश बड़ा भाई है और बिहार छोटा भाई है। छोटे भाई को बड़े भाई की जरूरत थी और बड़ा भाई पूरी ताकत से बिहार में कूदेगा और वहां से भाजपा को भगा देंगे.
भाजपा के लोग का कहना है कि बिहार को फिर से जीतेंगे इस पर कहा कि भाजपा के लोग थेथर हो गए हैं और थेथरई बतिया रहे हैं.
चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह के द्वारा राहुल गांधी के विदेश दौरे पर दिए गए बयान पर सवाल उठाया है इस पर उन्होंने कहा कि मैंने वह बयान अभी सुना नहीं है कि क्या बोला गया है लेकिन निश्चित रूप से राहुल जी ने जो बात बोली है वह देश हित के लिए बोला है.
संभल में अब मस्जिद तोड़ने के मामले पर कहा कि सरकार का एजेंडा सेट है कि उन्हें कब कहां और क्या करना है आज पूरी तरीके से गेरुआ वस्त्र पहन कर झूठ बोलते हैं.
बरेली में विपक्ष के नहीं जान देने पर कहा कि आखिर वह क्यों नहीं जाने देते एक आदमी को भी तो जाने दीजिए इमरान मसूद के नेतृत्व में भी एक डेलिगेशन भेजा था लेकिन उन्हें घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया क्योंकि दाल में काला है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह सब किया जा रहा है.
बिहार का प्रभारी बनाए जाने और SIR के मुद्दे पर कहा कि दल के द्वारा मांग किया गया है कि वह जानकारी दे कि यह सब वोट क्यों काटा गया है वहीं राजद के सवाल पर और उनके परिवार में मचे विवाद पर कहां है यह उनके परिवार का मसला है इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी सीट रही हैं वह पूरी की पूरी रहेंगे मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहां की पहले हम लोग जीत कर आए हैं उसके बाद उसे पर बात होगी.
पप्पू यादव जिन्हें पिछले दिनों राहुल गांधी के रथ से उतार दिया गया था अब वही कुछ दिन पहले मोदी जी का उन्होंने गुणगान किया था. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने एक कानकलेब में कहा कि मैं निर्दल सांसद नहीं हूं कांग्रेस का सांसद हूं कांग्रेस के कांग्रेस का सांसद है वहीं चुनाव में सम्मान के सवाल पर कहा कि बिल्कुल सम्मान मिल रहा है और मिलेगा और मौजूदा समय में उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद है जो जनता के बीच रहता है कांग्रेस उसका सम्मान करती है.