आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार शाम वो एलजी ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा. पार्टी की नेता आतिशी भी उनके साथ थीं. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह सीएम की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी. केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुने जाने पर आतिशी ने पार्टी मुखिया का आभार जताया. उन्हें अपना गुरु बताया. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले बीजेपी नेता सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित सीएम रह चुकी हैं.
केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री पद पर बैठाना हमारा लक्ष्य
दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद आतिशी ने अपने पहले रिएक्शन में कहा, एक तरफ खुशी है लेकिन दूसरी तरफ दुख भी है. दुख इस बात का कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं. अगले कुछ महीने एक ही लक्ष्य पर काम करूंगी. वो लक्ष्य होगा केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री पद पर बैठाना. मैं उनके मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के रूप में काम करूंगी.