आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर जाएंगे. वह संभवतः 10 दिन विपश्यना ध्यान में रहेंगे. इससे पहले केजरीवाल 2023 में भी साधना के लिए होशियारपुर केंद्र गए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के लगभग एक महीने बाद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब जा रहे हैं.
AAP सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल 5 से 15 मार्च तक होशियारपुर के ध्यान केंद्र में रहेंगे. उन्होंने दिसंबर 2023 में होशियारपुर के आनंदगढ़ में धम्म धज विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय सत्र में भाग लिया था. 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से चुनाव हारने के बाद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से पार्टी से संबंधित गतिविधियों में नजर नहीं आए हैं.
दिल्ली में 22 सीटों पर सिमटी AAP
2015 से 2024 तक दिल्ली की सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी हाल के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई. बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का दबदबा खत्म कर दिया. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत AAP के कई बड़े नेता हार गए.
टूट सकते हैं पंजाब में AAP के विधायक?
हार के बाद पार्टी की दिल्ली इकाई संगठनात्मक बैठकें कर रही है. संयोजक गोपाल राय ने कहा कि चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नेताओं को ही संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. केजरीवाल का पंजाब दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस ने दावा किया है कि AAP के कई विधायक उसके पाले में आने को तैयार हैं.