जेल में सुरक्षित नहीं थे आर्यन खान, मैंने दिया सिगरेट-पानी – एजाज खान का बड़ा दावा..

एजाज खान को आपने कई सारे टीवी सीरियल्स और शोज में देखा होगा. वे फिल्मों में भी नेगेटिव शेड्स के रोल प्ले करते नजर आए हैं. इसके अलावा वे पर्सनल लाइफ में कई दफा विवादों में भी रहे हैं. उनका नाम ड्रग्स केस में भी आ चुका है. जिस समय शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान रेव पार्टी मामले में जेल में थे उसी ऑर्थर रोड जेल के अलग बैरक में एजाज खान भी थे. यहां तक कि उस दौरान ही इंडस्ट्री के और भी हाई प्रोफाइल लोग उस जेल में थे. अब एजाज खान ने हालिया बातचीत में उस दौरान का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने ये भी बताया है कि जेल के दौरान मुश्किल समय में उन्होंने आर्यन खान की हेल्प की थी. एक्टर ने आर्यन खान के बारे में और खुलासे भी किए.

Advertisement

शाहरुख के बेटे की मदद की

एजाज खान ने इंटरव्यू में बताया कि वे जिस जेल में थे वहां पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी थे. उनके मुचाबिक 3000 से ज्यादा कैदियों के बीच वो अनसेफ थे. एजाज ने कहा- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी उस दौरान जेल में थे. मैंने उनकी मदद की थी. मैंने उन्हें पानी और सिगरेट्स मुहैया कराई. जेल में आप किसी के लिए इससे ज्यादा क्या कर सकते है. और हां, मैंने उन्हें गुंडे और माफियाओं से भी बचाया. उन्हें आम बैरक में रखा गया था. उनकी जान को खतरा हो सकता था.

शिल्पा शेट्टी के पति की भी मदद की

एजाज खान करीब कोरोना महामारी के आसपास ही इस मामले में फंसे थे. इस दौरान शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्र भी पोर्नोग्राफी मामले में जेल में थे. एजाज ने राज के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने जेल में राज कुंद्रा की भी मदद की थी. एक्टर बोले- राज कुंद्रा मुझे रोज मैसेज किया करते थे. वो कड़ी निगरानी में थे. जब राज कुंद्रा जेल आए थे उस दौरान वहां पर मुझे पहले से ही 7 महीने का वक्त हो गया था. उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की बल्कि मैंने ही उनकी मदद की. चाहें बिस्किट हो, चाहें बिसलरी का पानी या फिर सिगरेट्स. जेल में इन सब चीजों की व्यवस्था करना इतना आसान नहीं होता है. उन्होंने मुझे पानी के लिए पूछा. सिर्फ नॉर्मल पानी ही मिलता था बिसलेरी नहीं. लेकिन उन्होंने इस डर से नॉर्मल पानी नहीं पिया कि कहीं वे बीमार ना पड़ जाएं.

Advertisements