बस्ती : बस्ती के नौनिहाल पुराना डाकखाना निवासी पेंशनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय एवं चन्द्रकला के सुपौत्र आर्यन उपाध्याय का गुजरात में डंका बज रहा है. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर आर्यन ने अपने माता पिता, बाबा, शिक्षकों और समूचे बस्ती जनपद को गौरवान्वित किया है. आर्यन की सफलता पर लोग उसे बधाइयां दे रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आर्यन अपने माता पिता (डा. अजय, एवं डा. गायत्री) के साथ गुजरात के भूरूच में रहकर स्कूली शिक्षा ले रहे हैं. आर्यन अभी 4 वर्ष 10 माह और 6 दिन के हैं. आर्यन ने लगातार 12 घण्टे में 128 विज्ञान प्रयोग करके इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में नया विश्व रिकार्ड बनाया है. आर्यन की सफलता पर सेवानिवृत्त पेंशनर्स एसोसियेशन और अनेक गणमान्यों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है. आर्यन का यह पांचवां वर्ल्ड रिकर्ड है. पेंशनर्स कक्ष में आर्यन के बाबा नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने सभी का मुंह मीठा कराकर आर्यन के उज्ज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद मांगा.
इस अवसर पर बधाइयां देने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती, उदय प्रताप पाल, राजेन्द्रनाथ तिवारी, सोहन सिंह, विपिन बिहारी त्रिपाठी, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, इंजी. देवी प्रसाद शुक्ल, राध्योश्याम तिवारी, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, प्रेमशंकर लाल, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, आरपी सिंह, छोटेलाल यादव, ओम्रपकाश मिश्र, रामशब्द पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, रामप्रसाद त्रिपाठी, सतनाम सिंह, ारेशधर दूबे, सबाष श्रीवास्तव, मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव, इंजी. रामचन्द्र शुक्ल, विश्वदेव दूवे, अशोक त्रिपाठी, जियालाल तथा परिवार के अवधेश कुमार उपाध्याय, दिवाकर प्रसाद, प्रभाकर प्रसाद, अरूण कुमार, अभिषेक कुमार, आदर्श कुमार, अमन कुमार, इशिता, अनिकेत आदि शामिल हैं.
।