बहन को छेड़ने की सजा, 10वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र को चाकू से मारा; बोला- रोका था, पर माना नहीं

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने अपनी बहन से लगातार छेड़खानी से नाराज था. इसी वजह से उसने 12वीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमलाकर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. जिस छात्र ने उसे अपने दोस्त के घर बात करने के लिए बुलाया था, उसने जब वह अकेला पहुंचा तो उसने छिपा हुआ चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय छात्र को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

तिरुनेलवेली जिले के चेरनमादेवी इलाके का रहने वाला एक 17 साल का लड़का सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है और उसी गांव की एक 17 साल की लड़की भी उसके साथ एक ही कक्षा में पढ़ती है. बताया जाता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. क्लास खत्म होने के बाद भी लड़की घंटों मोबाइल पर लड़के से बातें करती रहती थी.

चाकू से किया हमला

ऐसे में उसी स्कूल में पढ़ने वाला एक दसवीं कक्षा का छात्र अपनी बहन की एक साथी छात्र के साथ बातचीत देखकर हैरान रह गया. इससे गुस्सा होकर, वह लड़का अपनी बहन के साथ डेटिंग कर रहे बारहवीं कक्षा के छात्र को अक्सर धमकाता था. लेकिन बारहवीं कक्षा के छात्र ने इस सब पर ध्यान न देते हुए, उस छात्र के साथ डेटिंग जारी रखी.

सी वजह से दसवीं कक्षा के छात्र ने बारहवीं कक्षा के छात्र पर हमला करने का फैसला किया. उसने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया और अपने इलाके के तीन 17 साल के स्कूल छोड़ चुके लड़कों से मदद मांगी. पांचों लड़के छात्र के घर गए और उसे बाहर ले आए, यह कहकर कि उसे उससे अकेले में बात करनी है. तभी दसवीं कक्षा के छात्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

12वीं कक्षा के छात्र पर किया हमला

छात्र के हाथ में चोट लग गई और वह चीख-चीखकर छटपटा रहा. डरे हुए बच्चे मौके से भाग गए. बाद में, पड़ोसियों ने 12वीं कक्षा के छात्र को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 5 बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

 

 

Advertisements