Vayam Bharat

Ola कैब बुक करते ही आया ‘यमराज’ का मैजेस, देखते ही छूटे पसीने, फिर…

ऑनलाइन कैब जैसे ओला और ऊबर का इस्तेमाल आजकल लगभग हर इंसान करता है. हम अपनी सुविधा के मुताबिक कैब बुक कर सकते हैं और कैंसिल भी. कैब कैंसिल हम तब करते हैं जब हमें उसकी जरूरत न हो. लेकिन कर्नाटक में एक शख्स को कैब की जरूरत थी. बुक करने पर कैब आ भी गई. फिर भी उसने सिर्फ ड्राइवर का नाम और मैसेज देखते ही इसे कैंसिल कर दिया. ऐसा क्या था उसमें चलिए जानते हैं.

Advertisement

कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स ने ओला पर कैब बुक की. फिर उसका इंतजार करने लगा. जैसे ही कैब वाला घर के नीचे पहुंचा, शख्स के मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज देख शख्स के होश फाख्ता हो गए. उसने बिना देर किए कैब कैंसिल कर दी. कारण था ड्राइवर का नाम. ड्राइवर का नाम था ‘यमराज’. यमराज नाम देख शख्स के चेहरे पर पसीना आ गया. वो थर-थर कांपने लगा. मानो सच में ही यमराज का मैसेज आया हो. ड्राइवर ने उसे कॉल भी किया. फिर भी शख्स ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया.

‘यमराज आ गए हैं’

मोबाइल पर जो कैब का मैसेज था वो था ही कुछ ऐसा. उसमें लिखा था- यमराज आपकी लोकेशन पर आ गए हैं. आपका इंतजार कर रहे हैं. इसमें कार का नंबर था- KA07A5045. शख्स ने इसका स्क्रीनशॉट लिया. बाद में उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब यह पोस्ट जमकर वायरल हुआ है.

इंस्टाग्राम पर टाइमपास स्ट्रगलर (@timepassstruggler) नाम के अकाउंट से यह पोस्ट 17 जून को शेयर किया गया है. इस पोस्ट का कैप्शन है, यमराज आ गए हैं और नरक जाने के लिए तैयार हैं. देखते ही देखते ही ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. अब तक इस पोस्ट को 3 करोड़ 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, साढ़े सात लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. लाखों यूजर्स ने तो इस पोस्ट को शेयर भी किया है.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट को शेयर कर कई यूजर शख्स के मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसी ही एक घटना मेरे साथ चेन्नई में हो चुकी है. दूसरे यूजर ने लिखा- भाई, मैंने भी कैब बुक करवाई थी और उस ड्राइवर का नाम यमराज ही था. उसने मुझे बिल्कुल सुरक्षित मेरी डेस्टिनेशन पर पहुंचाया. टेंशन मत लो. एक अन्य ने लिखा- ये बस नाम ही तो है. इसलिए ऐसा मजाक बिल्कुल ठीक नहीं.

Advertisements