‘तुम बहुत झिक-झिक करती हो, आज किस्सा..,’ अंधेरा होते ही पति ने काट दिया पत्नी का गला, रातभर सोया डेडबॉडी के पास

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने चाकू से पत्नी का सिर धड़ अलग कर दिया. जिस वक्त यह कत्ल हुआ उस वक्त महिला का भाई भी घर में था. हत्या का पता उस वक्त चला पड़ोसियों ने आरोपी के घर से भारी मात्रा में खून निकलते देखा. उन्होंने पुलिस को अनहोनी की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई से तंग आकर पति ने ये कदम उठाया है. दोनों की शादी को अभी दो साल ही हुए हैं.

घटना जिले के अंबाह कस्बे के पूठ रोड की है. पत्नी की हत्या का आरोपी पति नशे का आदी है. पुलिस ने बताया कि आनंद शर्मा की शादी दो साल पहले भसरौली की रहने वाली छाया हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था. पिछले महीने दोनों के बीच गंभीर विवाद हो गया था. उसे लेकर आरोपी के ससुर ने तीन दिन पहले ही आवेदन देकर घटना की शिकायत पुलिस से की थी. ससुर की पुलिस से शिकायत करना दामाद आनंद नागवार गुजरी. उसने उसी वक्त छाया को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया था.

बहन की हालत देख घर में रुका भाई
इधर, बहन की ससुराल में बुरी हालत देख उसका भाई 9 जुलाई को उसके घर पर ठहर गया. रात होते ही जैसे महिला का भाई कमरे में सोने गया, वैसे ही आरोपी ने घर का गेट बंद कर दिया. उसके बाद वह कमरे में गया और छाया पर चाकुओं से वार कर दिया. उसने छाया का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया. आरोपी पत्नी के शव के पास रातभर बैठा रहा. सुबह जब पड़ोसियों ने उसके घर से खून निकलता देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. अंबाह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. उसने मर्ग कायम कर शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने कही ये बात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या जांच में और पति से पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि घरेलू विवाद के चलते ही पति ने पत्नी का कत्ल किया है. अप्रैल 2023 में ही दोनों की शादी हुई थी. उसके बाद से ही दोनों में छोटी छोटी बात को लेकर विवाद होता रहा है. पति ने पत्नी के गले को चाकू से काटकर धड़ से अलग कर दिया है. इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी उसका भाई है.उसके बताया कि बहन और जीजाजी ने छोटा मोटा विवाद हुआ था. उसके बाद जीजाती ने बहन को मार डाला.

Advertisements
Advertisement