बिहार के बगहा इलाके में शुक्रवार की शाम तेज आंधी और मूसलधार बारिश हुई. इसी के साथ नगर के मस्तान टोला में आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आने से 8 लोग झुलस गए, जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मस्तान टोला इलाके में लोग एक तरकुल (ताड़) के पेड़ के पास खड़े थे. अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और ताड़ का हराभरा पेड़ जलने लगा. पेड़ के पास खड़े छह लोग चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. इसके अलावा दो अन्य लोग भी पास के इलाके में घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने की तेज आवाज से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर तक चीख-पुकार का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.
अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि घायलों को फौरन इलाज दिया गया और जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी उन्हें रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।
इस घटना के बाद बगहा के मस्तान टोला समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोग अब भी सहमे हुए हैं. प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.