नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद, पति के छूट गए पसीने

पति-पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का होता है, मगर कुछ लोग इसे शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. पहले बीवियों पर अत्याचार की कई खबरें सामने आती थीं. मगर अब पतियों पर ही अत्याचार की खबरें सामने आने लगी हैं. निकिता, मुस्कान और सोनम रघुवंशी के केस तो आपको पता ही हैं. यहां किसी पति ने पत्नी के टॉर्चर से परेशान होकर जान दे दी तो किसी ने प्रेमी की खातिर पति को मार डाला. अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ऐसा मामला सामने आया है, जहां नर्स बनते ही पत्नी ने 11 साल के रिश्ते को तोड़ दिया. पति का आरोप है कि अब वो उसे मार डालना चाहती है.

Advertisement

लाचार पति ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वो अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. संत पाल ने पुलिस को बताया- साहब! मैंने बीवी को पढ़ाया-लिखा. 5 लाख खर्च करके उसे नर्सिंग का कोर्स करवाया. जैसे ही पत्नी की नौकरी लगी, उसने मुझे छोड़ दिया. अब वो अपने प्रेमी के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही है. यहां तक कि मुझे मार डालना चाहती है.

Ads

मामला मझोला थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले संत पाल की शादी साल 2014 में पम्मी सागर से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हुए. सब कुछ सही चल रहा था कि पत्नी बोली- ऐ जी! मैं पढ़ना चाहती हूं. पति भी उसकी बात मान गया. उसने 5 लाख खर्च करके पम्मी को नर्सिंग का कोर्स करवाया. आरोप है कि ANM की जॉब लगने के बाद पत्नी की आंखें अपने विभाग के कर्मचारी मनोज से लड़ गईं.

सालों ने जीजा को पीटा

संत पाल को जब इसका पता चला तो उसने पम्मी को सझाया. तब पति को गुमराह करने के लिए 2023 में प्रेमी मनोज पर पम्मी ने केस भी दर्ज करवाया था. मगर वो सिर्फ दिखावा था. वो तब भी मनोज संग रिलेशन में थी. इसे लेकर घर में रोज लड़ाई-झगड़े होने लगे. संत पाल सिंह ने पत्नी के भाइयों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बोला- पम्मी के भाइयों ने 21 जून को मेरे साथ मारपीट की. पत्नी ने भी कहा- हां अब तुम मुझे पसंद नहीं.

पत्नी से जान का खतरा

पीड़ित संत पाल सिंह के शिकायत के आधार पर पत्नी और उसके दो भाइयों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है. अब हालात ये हैं की पत्नी पम्मी उसके घर मे रहती है. वह खुद जान बचाने को किराये के मकान में रह रहा है. संत पाल ने कहा- पत्नी मुझे मार डालेगी. इसलिए मैं चाहता हूं कि मुझे सुरक्षा मिले.

Advertisements