सिंगरौली : जिले के खंधौली निवासी चंद्रमणि गुर्जर पिता छत्रमणि गुर्जर ने शिकायत की है कि 9 अप्रैल को वह अपने ससुराल कतरिहार जा रहा था. पहुंचने ससुराल ही वाला था कि कुछ दूरी पर तीन-चार लोग खड़े थे. उन्होंने उसकी बोलेरो जीप नंबर एमपी 18 सी 1540 को रोककर चालक से चाबी छीन ली और चालक को गाड़ी से नीचे उतार लिया.
बोलेरो में बैठे चंद्रमणि के साथ अराजकतत्वों ने मारपीट की और जेब में रखे दस हजार रुपये निकाल लिये. पैसों के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जरुरी दस्तावेज भी निकाल लिये.
पीड़ित का कहना है. कि उसके साथ मारपीट करने वालों में पंकज गुर्जर, राकेश गुर्जर, मुकेश गुर्जर शामिल हैं. वहीं इस मामले में पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि 9 अप्रैल को चंद्रमणि गुर्जर अपने कुछ साथियों के साथ ससुराल कतरिहार आया था और अपने साले मुकेश गुर्जर से अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज व मारपीट की थी.
पीड़ित मुकेश ने मोरवा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. जबकि चंद्रमणि द्वारा थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह ने बताया कि साले और जीजा का पुराना विवाद चल रहा है. चंद्रमणि झूठी शिकायतें कर पुलिस को भी गुमराह करता है.