Left Banner
Right Banner

दुल्हन ने दूल्हे को जैसे ही पहनाई वरमाला, तभी नीला ड्रम लिए स्टेज पर चढ़ गए दोस्त, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्त स्टेज पर चढ़े. उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे देख वहां मौजूद तमाम लोग चौंक गए. यह गिफ्ट कुछ और नहीं, बल्कि नीला ड्रम था. जब से मेरठ का सौरभ हत्याकांड सामने आया है, तभी से नीले ड्रम को लेकर कई मीम्स बनने लगे हैं. क्योंकि सौरभ की हत्या कर उसकी पत्नी ने लाश को काटकर नीले ड्रम में डाल दिया था. मीम्स के बाद अब शादी तक में भी लोग दूल्हा-दुल्हन को नीला गिफ्ट करते दिखे तो यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बेशक दोस्तों ने इसे मजाक के तौर पर गिफ्ट किया. लेकिन कई यूजर इस पर आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि ये सौरभ हत्याकांड का एक तरह से मजाक बनाया जा रहा है. वहीं कई यूजर्स इस गिफ्ट को लेकर चटकारे भी ले रहे हैं.

दरअसल, राठ कोतवाली क्षेत्र के दादा गार्डन में हाल ही में हुई एक शादी में दूल्हे को उसके दोस्तों ने स्टेज पर नीला ड्रम गिफ्ट कर सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर ने लिखा- सौरभ हत्याकांड जैसी घटनाएं भुलाए नहीं जातीं और उससे जुड़े प्रतीकों से मजाक करना पीड़ितों के प्रति संवेदनहीनता दिखाता है. वहीं, कुछ युवाओं का मानना है कि यह सिर्फ एक मजाक है और इसका मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमीरपुर की यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सोशल मीडिया और वायरल ट्रेंड के चक्कर में कहीं हम अपनी संवेदनाओं को तो नहीं खोते जा रहे?

सौरभ हत्याकांड क्या था?

मेरठ निवासी सौरभ नामक युवक की हत्या करके उसकी लाश के टुकड़ो को नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद कर के रखा गया था. दरअसल, यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने ही अपनी प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी. फिर शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में डालकर उसके ऊपर सीमेंट का घोल डाला गया था, ताकि बॉडी की पहचान छुपाई जा सके . हालांकि, आरोपी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल दोनों जेल में हैं, लेकिन नीले ड्रम का खौफ आज भी कायम है.

Advertisements
Advertisement