सुल्तानपुर: शासन प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव की नहीं है कोई व्यवस्था कुड़वार बाजार ठंड से कांपते लोग पूरे जिले में सर्दी कहर ढा रही है. जिला प्रशासन द्वारा जगह -जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव के लिए क्षेत्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. भीषण शीतलहर से दिन और रात के में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है.
पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. बीते तीन दिनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था, जो शुक्रवार को महज पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसी तरह से शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस कम सिर्फ 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे तक फिलहाल मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा.
लिहाजा शनिवार को बदली और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. गलनभरी भीषण ठंड से सामान्य जन-जीवन तो प्रभावित है ही, इसका खेती-किसानी पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि ठंड पड़ना गेहूं की फसल को काफी फायदा है. लेकिन धूप न निकलने के कारण फसलों में पाला लगने का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अभी ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. ठंड ठिठुरन गलन का सितम जारी रहेगा.