शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) ने खुलने के साथ ही 600 अंकों की छलांग लगा दी और 80,000 के आंकड़े के पार निकल गया, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty) भी तेज शुरुआत करते हुए 24,300 का स्तर पार कर लिया. इस बीच लार्ज कैप कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर टेक दिग्गज इंफोसिस (Infosys) तक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स-निफ्टी की तेज शुरुआत
शेयर बाजार में बुधवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 79,595 की तुलना में 500 अंक से ज्यादा की उछाल लेकर 80,142.09 के स्तर पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 80,254.55 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. इस बीच NSE Nifty ने भी सेंसेक्स की तरह ही शुरुआत से ही अपने रफ्तार बनाए रखी और अपने पिछले बंद 24,167.25 के स्तर से चढ़कर 24,357 के लेवल पर खुला.
इससे पहले पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के दौरान करीब 1694 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ ग्रीन जोन में ट्रेड शुरू किया था. इसके अलावा 459 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई थी. वहीं 131 शेयरों की स्थिति जस की तस देखने को मिली थी.
इन 10 बड़ी कंपनियों के शेयर भागे
शेयर बाजार में तेजी के बीत लार्जकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा तेज रफ्तार से भागने वाले शेयरों की बात करें, तो HCL Tech Share ने तगड़ी छलांग लगाई और 6.21% की तेजी लेकर 1572 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा Tech Mahindra Share (4%), Infosys Share (3.50%), TCS Share (2%), M&M Share (1.90%) और Tata Motors Share (1.80%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा Nestle India Share, LT Share, Asian Paints Share और Maruti Share ग्रीन जोन में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भी बहार
लार्जकैप की तरह ही शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में भी बहार देखने को मिली है. Midcap में शामिल AUBank Share (5.16%), KPI Tech Share (3.50%), Coforge Share (3.11%), Mphasis Share (2.90%) और Tata Tech Share करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
बात Smallcap Stocks की करें, तो इसमें शामिल VSSL Share खुलने के साथ ही 20 फीसदी चढ़ गया, इसके अलावा Rajratan Share (16.54%), VimtaLabs Share (6%), NACL India Share (5%) चढ़कर कारोबार कर रहे थे.