गुफा में दाखिल होते ही सामने आया रहस्यमय संसार, लड़की भी रह गई हैरान

यह वाकई रोमांचक लगता है कि धरती पर आज भी ऐसी कई जगहे हैं, जिनसे दुनिया अनजान है और जब अचानक उनकी खोज होती है तो नजारा देखकर लोग चकित रह जाते हैं. इन छिपी हुई जगहों को दुनिया के सामने लाना भी एक अद्भुत काम है. इससे हमें इतिहास और उन लोगों के बारे में जानने का मौका मिलता है, जो सदियों पहले वहां कभी रहा करते थे.

सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम इन्वेस्टिगेशन ग्रुप्स हैं, जो इसी तरह की छिपी दुनिया को ढूंढकर लोगों के सामने लाने का काम करता हैं. इंग्लैंड के बर्मिंघम में रहने वाले दोस्तों ने ‘अंडरग्राउंड बर्मिंघम’ नाम से इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक अकाउंट बना रखा है, जो गुफाओं और सदियों पुराने बंकरों के अंदर की दुनिया को ढूंढ रहे हैं.
Advertisements
Advertisement