एशिया कप में रविवार (14 सितंबर 2025) को भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला दोनों देशों के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद पहली बार खेला गया था. इस जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर दिया, लेकिन साथ ही यह राजनीतिक विवादों का कारण भी बना. इस मुद्दे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मैच पर कहा कि भारत को हर जगह जीतना चाहिए. चाहे वह क्रिकेट मैच हो या आतंकवादियों के खिलाफ, लेकिन जीत का पैमाना यह नहीं हो सकता कि आप उन लोगों के साथ खेलें, जो हमारी बेटियों को विधवा और हमारे बच्चों को अनाथ बना रहे हैं. यह जीत नहीं हो सकती. ओवैसी ने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए सरकार से सवाल किया कि क्या 26 भारतीय नागरिकों की जान की कीमत ज़्यादा है या क्रिकेट मैच से कमाए गए करोड़ों रुपये?
भाजपा और देशभक्ति की बहस
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयान पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते, आतंक और बातचीत संभव नहीं है को याद दिलाया और कहा कि भाजपा अपनी देशभक्ति की नीति पर क्रिकेट आते ही समझौता कर लेती है. उनका आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी जनता को देशभक्ति के नाम पर समझाती है, लेकिन पाकिस्तान से क्रिकेट खेलकर अरबों रुपये कमाती है. उन्होंने कहा, ”BCCI को एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा? ₹2,000 करोड़, ₹3,000 करोड़? हमें बताइए, हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज़्यादा है या पैसे की? भाजपा को हमें इस बारे में (पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के फैसले पर) बताना चाहिए.”
जम्मू-कश्मीर का पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इस सैन्य अभियान में मिसाइल, ड्रोन और तोपखाने का इस्तेमाल हुआ, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए. हालांकि इस संघर्ष के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू नहीं हुई.