कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ को लेकर बवाल जारी है. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. खार पुलिस ने इस मामले में आज आशीष चंचलानी का बयान दर्ज कर लिया है. इसके अलावा बाकी सभी आरोपियों से भी पुलिस ने संपर्क किया है.
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के मेकर समय रैना फिलहाल देश के बाहर हैं. पुलिस ने उनसे भी संपर्क किया गया है. वहीं शो में विवादित बयान देने वाले रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर से भी पुलिस ने बात की है. पुलिस कभी भी रणवीर का बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुला सकती है. खार पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी है.
14 नवंबर 2024 को शूट हुआ था एपिसोड
खार पुलिस बुकमाय शो (BookMy Show) से भी संपर्क करेगी और उस शो में दर्शक के तौर पर शामिल लोगों की लिस्ट मांगेगी. ये शो 14 नवंबर 2024 को शूट किया गया थाय उसके बाद एपिसोड को यूट्यूब पर डाल दिया गया था. रविवार को उसी शो का क्लिप वायरल हुआ जिसके बाद बवाल बढ़ गया. इस शो के ऑर्गनाइजर समय रैना हैं. समय के पास ही इस शो का अनकट वीडियो है. फिलहाल वे विदेश में हैं और पुलिस उनके देश मे आने के बाद पूरा वीडियो जब्त करेगी.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी दर्ज किया मामला
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी इस विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट करने के लिए कहा है.
NCW ने भेजा समन
एनसीडब्ल्यू ने भी ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में अपमानजनक टिप्पणियों के चलते रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है. इ सुनस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होनी है.